रूध खोह के कुलदेवी मंदिर की प्रतिमा को खंडित करने और मंदिर की भूमि पर कब्जा करने पर ग्रामीणों ने जताया रोष
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/पदम जैन) ड़ीग उपखंड के जड़खोर स्थित हनुमान मंदिर पर आयोजित पंच पटेलों ओर की बैठक में गांव रुंध खोह में स्थित कुलदेवी के प्राचीन मंदिर की प्रतिमा को कुछ दबंग लोगो द्धारा खंडित करने और मंदिर की भूमि पर कब्जा करने की घटना पर रोष जताते हुए पुलिस प्रशासन से उक्त लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। बैठक में ग्रामीणों का आरोप था कि मंदिर के पास रह रहे कुछ लोगों ने कुलदेवी की प्रतिमा को खंडित कर दिया है। तथा मंदिर की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। मंदिर के अंदर बकरिया बांधी जाती है। कुलदेवी मां का यह मंदिर आसपास के 5 गांवो के लोगो की आस्था का एक अटूट स्थान है इस मंदिर को लेकर लोगो की पुरानी मान्यता है जब कभी इस क्षेत्र में बरसात नहीं होती है तब ग्रामीणों द्वारा इस कुलदेवी मां मां की पूजा कर भोग लगाने पर बरसात हो जाती है बैठक पर मौजूद किसान नेता नेम सिंह फौजदार ने कहां की यह क्षेत्र के प्राचीन मंदिर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करके आस्था को गहरी ठेस पहुंचाने का मामला है इस मुद्दे को लेकर जरखोर मंदिर पर पंच पटेलों के बीच में चर्चा कर तय किया गया है कि शीघ्र ही इस मामले को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल भरतपुर जाकर जिला प्रशासन से मिलकर मंदिर कि प्रतिमा को खडित करने और मंदिर की जमीन पर अबैध कब्जा करने वाले दबंग लोगो के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की जावेगी इसके बाद इस प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जावेगा है बैठक में खोह काहरीका,अलीपुर, पसोपा और आसपास के गांवों के प्रतिनिधि मौजूद थे।