चोरों ने राशन डीलर की दुकान शटर का ताला तोड़कर गेहूं के 109 कट्टे किए पार
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड़ थाना क्षेत्र के गांव नारेड़ाकला में बीती रात को चोरों ने राशन डीलर की दुकान शटर का ताला तोड़कर 109 कट्टे गेहूं चोरी कर ले गए। राशन डीलर के पुत्र विवेक शर्मा ने बताया कि उनके पास फरवरी महीने का राशन वितरण के लिए आया था। जिसे 1 फरवरी से 15 फरवरी के बीच राशन पखवाड़े के अंतर्गत वितरण किया जाना था। सुबह आसपास के लोगों के द्वारा सूचना मिली थी। उसकी राशन दुकान का शटर का ताला टूटा हुआ है, वह खुला हुआ है । जब मौके पर आकर देखा तो पाया गया कि चोर दुकान के अंदर से राशन के गेहूं से भरे कट्टों को निकाला और उन्हें चाकू या किसी धारदार औजार से काटकर वाहन में गेहूं खुले भरकर ले गए।
चोरों ने राशन की थाली कट्टों को पास के ही नाले में दबा दिया। चोरी की सूचना के बाद थाना अधिकारी विनोद सांखला मौके पर पहुंचे और राशन दुकान का जायजा लिया। आपको बता दें कि बहरोड़ क्षेत्र में पिछले 2 सप्ताह में चोरी की यह तीसरी बड़ी वारदात है। इससे पहले चोर गांव रिवाली में एक सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात और नगदी लेकर पार हो गए थे। वही कुंड रोड पर गुलाब मेमोरियल अस्पताल के पीछे भी मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए गए थे। लेकिन घर पर बच्चे आने से मौका पाकर भाग गए।