कांग्रेस के राजकरण चौधरी बने नगरपालिका अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जताई खुशी
कांग्रेस के राजकरण चौधरी को मिले 33 वोट वहीं भाजपा के राकेश टाॅक को मिले 22 वोट गांधी चौक पर प्रशासन ने की चाक चौबंद व्यवस्था, विधायक भंवरलाल शर्मा भी रहे मौके पर मौजूद
सरदारशहर (चुरू,राजस्थान/ अशोक कुमार मीणा) सरदारशहर नगर पालिका चुनाव 2021 को लेकर आज अध्यक्ष पद के लिए शांतिपूर्ण सुनाओ सम्पन्न हुए।कांग्रेस के राजकरण चौधरी को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। सुबह 10 बजे मतदान की प्रक्रिया नगरपालिका हॉल में शुरू हुई। सुबह 10:00 बजे से जीते हुए पार्षदों द्वारा नगरपालिका के हॉल में पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ एवं मतदान की प्रक्रिया के तहत प्रत्याशियों ने मतदान किया। मतदान के पश्चात एसडीएम रीना छिंपा ने मतगणना के बाद वोटों की गिनती शुरू करवाई। जिसमें कांग्रेस के राजकरण चौधरी को 33 वोट मिले तथा भाजपा के राकेश टाॅक को 22 वोट मिले। जिसके बाद राजकरण चौधरी को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। जैसे ही राजकरण चौधरी अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को बधाई देकर अपनी खुशी जाहिर की । विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा भी इस दौरान गांधी चौक पर मौजूद रहकर पूरी प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए थे। विधायक ने कहा कि शहर के विकास को लेकर कांग्रेस द्वारा जो घोषणा पत्र जारी किया गया था। उसके तहत शहर के विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे। सर्वसम्मति से कांग्रेस ने राजकरण चौधरी को नगर पालिका अध्यक्ष बनाया गया है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकरण चौधरी ने कहा कि सभी को साथ लेकर कांग्रेस शहर का विकास करवाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा भी गांधी चौक पर चाक चौबंद व्यवस्था के तहत भारी पुलिस बल तैनात कर पूरी स्थिति पर निगरानी रखी गई। एएसपी योगेंद्र फौजदार एवं एसडीएम रीना छींपा ने अध्यक्ष पद के लिए शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने पर सभी का आभार जताया।