किन्नर भी भगवान में रखती है विश्वास, नैनन में श्याम समायगो
डीग (भरतपुर,राजस्थान/पदम जैन) ड़ीग कस्वें के तेलीपाड़ा मोहल्ला स्थित भैरव मंदिर पर रविवार को किन्नर बेवी के सानिध्य में भजन संध्या एवं सकीर्तन का आयोजन किया गया ।जिसमे लोक कलाकारों द्धारा प्रस्तुत राधा कृष्ण की झांकी सभी के आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके किन्नर बैवी का कहना था कि ईश्वर सबका होता है वह सभी को एक ही दृष्टि से देखता है। भजन संध्या का श्री गणेश वंदना के साथ हुआ। इसके बाद भजन गायक ओर लोक कलाकारों ने "श्याम तेरी बंसी पागल कर जाती है"," नैनन में श्याम समायो गयो"मोहे प्रेम को रोग लगायेगों" ,मोर कुटी पर मोर बन आयो रसिया गीतों के बोलो पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया ।