अजाडीकला में बास नानक में 5 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम 21 से
उदयपुरवाटी / बुगाला (सुमेर सिंह राव)
महादेव प्रसाद भोलाराम जांगिड़ सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में बास नानक (अजाड़ीकला) में पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम 21 मई से शुरू होंगे।आयोजक चेयरमैन नरोत्तम जांगिड़ ने बताया कि इस दौरान 21मई को सुबह गाजे- बाजे के साथ महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सभी महिलाएं एक ही रंग के परिधान में होंगी।कलश यात्रा में शामिल होने वाली महिलाएं मन्दिर परिसर में नाम लिखाकर साड़ी प्राप्त कर सकती हैं। कार्यक्रम के दौरान हर दिन शाम को संगीतमय हनुमत कथा होगी जिसका वाचन पंडित आदित्य नारायण सुरोलिया करेंगे।इसके बाद जाप पाठ तथा भक्ति संगीत भी होगा। 25 मई को रूपाणा धाम महंत पवन कुमार के सानिध्य व हनुमानगढ़ के जिला एवं सेशन जज रूपचंद सुथार के आतिथ्य में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की होगी। मुख्य प्रतिमा श्रीराम दरबार के अलावा भगवान गणेश,अन्नपूर्णा देवी, शिव पार्वती, महालक्ष्मी,राधा- कृष्ण,विश्वकर्मा, लक्ष्मी नारायण, गंगा,सरस्वती व दुर्गा माता की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी।कार्यक्रम में ओमनाथ झुंझुनूं, अर्जुन दास बगड़,बलबीर दास जेरथी,बाल मुकुन्दाचार्य जयपुर, भगवान शरण बापू उज्जैन, महंत योगेंद्र नाथ देहरादून,महामंडलेश्वर सिधेश्वरी गुरु मां जयपुर भी समारोह में पधारेंगी।कार्यक्रम में आने वाले सभी सन्त,महात्मा तथा मेहमानों का स्वागत किया जाएगा। समारोह में मौजूद सभी अतिथियों,बुजुर्गों,माता,बहनों तथा बच्चों का विश्वकर्मा पट्टी पहनाकर स्वागत किया जाएगा।दोपहर को होने वाले भंडारे में पंगत प्रसादी दी जाएगी।