पीजी महाविद्यालय में देरी से पेपर देने पर उपखंड अधिकारी को की शिकायत
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी कस्बे में झुंझुनू रोड पर स्थित जमात में मनसा पीजी महाविद्यालय में परीक्षा के पहले रोज सेंटर पर टोडरमल पीजी महाविद्यालय के b.a. पार्ट फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों की परीक्षा के दौरान समय पर पेपर नहीं देने को लेकर विद्यार्थियों ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा l ज्ञापन में लिखा गया है कि परीक्षा के दौरान देरी से पेपर देने के कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है l छात्र-छात्राओं ने ज्ञापन में मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है l ज्ञापन में लिखा गया है कि जिस कमरे में पेपर देरी से देने का मामला प्रकाश में आया है उस कमरे में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे बताते हैं l वहीं विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय नियम अनुसार प्रश्नपत्र डेढ़ घंटे का टाइम मिला है जिसमें आधे घंटे पेपर देने के चलते विद्यार्थी काफी परेशान है। जिसके चलते विद्यार्थी पेपर ठीक से नहीं कर पाए इस दौरान ज्ञापन देने वालों में आरती शर्मा ,अनिता सैनी ,पहलाद सैनी ,पूजा सैनी ,मुस्कान ,सुनीता सैनी, दिव्या ,हिमांशु स्वामी, मनजीत, महेश, संजय ,जावेद ,मीना सैनी ,मंजू सैनी ,विकास कुमार सहित कई छात्र-छात्रा मौजूद थे l