गोविंदगढ़ उपखंड की ग्राम पंचायत की बैठक रामगढ़ उपखंड कार्यालय में होने पर उठे सवाल,किस प्रकार होंगे विकास के कार्य
रामगढ़ /अलवर / राधेश्याम गेरा
सांसद आदर्श ग्राम पंचायत चिड़वाई में विकास कार्य कराए जाने को लेकर कार्य योजना तैयार करने के लिए मीटिंग बुलाई गई
सांसद आदर्श ग्राम पंचायत चिड़वाई घोषित होने के बाद आज रामगढ़ पंचायत समिति सभागार में कार्यवाहक तहसीलदार घमंडी लाल मीणा की अध्यक्षता में और ग्राम पंचायत सरपंच सुरेश वर्मा की मौजूदगी में गोविंदगढ़ उपखंड क्षेत्र में कार्यरत पीडब्ल्यूडी विभाग शिक्षा विभाग पंचायती राज विभाग जलदाय विभाग ग्राम विकास अधिकारी की बैठक बुलाई गई बैठक में संबंधित अधिकारी गोविंदगढ़ से पहुंचे रामगढ़ किस प्रकार कार्य योजनाओं को दिया जा रहा अंजाम जिन्हें राजस्थान सरकार के द्वारा पारित आदेशों का भी नहीं ज्ञान
जबकि राजस्थान सरकार के आदेश के बाद 19 मई को मालपुर चिड़वाई एवं इंदपुर पटवार मंडल के 13 गांव गोविंदगढ़ उपखंड क्षेत्र में सम्मिलित कर दिए गए जिनका तहसील क्षेत्र और पंचायत समिति क्षेत्र पूर्व में ही गोविंदगढ़ लगा हुआ था
जिसमें सांसद बालक नाथ द्वारा 26 मई को गोद ली गई ग्राम पंचायत चिड़वाई में कराए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर कार्य योजना तैयार कर पेश करने को लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के सभी विभाग अधिकारियों को शीघ्र अति शीघ्र कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान विकास अधिकारी प्रहलाद मीणा, सहायक विकास अधिकारी रामचरण मीणा ,पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता तेज सिंह ,शिक्षा विभाग से बाबूलाल, एग्रीकल्चर विभाग से हरि सिंह ,वाटर शेड सहायक अभियंता नटवर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी राजकुमार गुप्ता मौजूद रहे।
इसमें गौर करने वाली बात यह है कि जिस ग्राम पंचायत की सूचना गोविंदगढ़ उपखंड कार्यालय एवं पंचायत समिति गोविंदगढ़ के द्वारा दी जानी है उसकी बैठक दूसरे उपखंड के अधिकारियों के द्वारा किस प्रकार ली गई क्योंकि सरकार के द्वारा मांगी जाने वाली सूचनाओं को तो गोविंदगढ़ स्थित कार्यालय से भेजा जाएगा तो किस प्रकार रामगढ़ उपखंड के अधिकारी इन सूचनाओं को किस प्रकार भेज पाएंगे इसमें प्रशासनिक खामियां नजर आ रही है जहां पर आदेशों की कमियों को नजरअंदाज कर बैठक का आयोजन कर दिया गया जबकि गोविंदगढ़ उपखंड कार्यालय में किसी भी प्रकार की मीटिंग के आयोजन का पता नहीं था
गौरतलब है कि बजट घोषणा अनुसार चिड़वाई ग्राम पंचायत, पंचायतसमिति गोविंदगढ़, तहसील गोविंदगढ़ ,और उपखंड कार्यालय गोविंदगढ़ के अधीन आ चुकी है और गोविंदगढ़ में सभी विभाग कार्य कर रहे हैं जिसके आदेश जारी होने के बावजूद भी रामगढ़ में बैठक आयोजित होने के कारण ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को गोविंदगढ़ से रामगढ़ आना पड़ा यदि गोविंदगढ में मिटिंग आयोजित होती तो सभी को समय और धन की बचत होती और साथ ही समय पर कार्यालय में बैठकर अन्य कार्य भी निपटाए जा सकते थे ।