किशनगढ़बास में चल रही आमुखीकरण 5 दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन
किशनगढ़बास (अलवर,राजस्थान/ श्याम नूरनगर) कस्बे के खैरथल रोड़ पर स्थित महावर धर्मशाला में चल रही आमुखीकरण 5 दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया। विकास अधिकारी नँदलाल शर्मा ने बताया कि इंदिरा गांधी पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास संस्थान जयपुर के तत्वाधान में सरपंचगण व ग्राम विकास अधिकारियों की संयुक्त आमुखीकरण 5 दिवसीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन 8 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित किया गयक। शुक्रवार को कार्यशाला का समापन हुआ। 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में ग्राम पंचायत के गठन के मूल भावनाओ से प्रारम्भ कर सवैधानिक दर्जा प्राप्त ग्राम सभा के बारे में कार्यशाला में विस्तार से जानकारी दी गयी साथ ही केंद्र व राज्य सरकार स्तरीय विकास की समस्त योजनाओं एवं प्राप्त बजट का जीपीडीपी योजना बनाकर उसका उपयोग व पूर्णत्या राशि के समायोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। लोकसेवा गारंटी अधिनियम, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 तथा ग्राम विकास अधिकारी व सरपंचों के द्वारा चाही गयी जानकारियों का समाधान किया गया । इस मोके पर सहायक अभियंता रामजीलाल, सहायक लेखाधिकारी राधेश्याम सेन, सहायक विकास अधिकारी पूरणमल जाटव, राकेश भारद्वाज, सहायक कृषि अधिकारी मिथलेश कुमार शर्मा, सरपँच संजीव कुमार, जय सिंह, फूल सिंह सरपँच सहित पंचायत समिति किशनगढ़बास के सभी सरपँच व ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।