बेटी बचाओ-बेटी पढाओ टास्क फोर्स की ब्लॉक स्तरीय बैठक हुई आयोजित
किशनगढ़बास (अलवर,राजस्थान/ श्याम नूरनगर) कस्बे के उपखण्ड कार्यालाय पर बेटी बचाओ-बेटी पढाओ टास्क फोर्स की त्रैमासिक ब्लॉक स्तरीय बैठक एसडीएम मुकुट सिंह चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस मौके पर एसडीएम मुकुट सिंह द्वारा योजना की गतिविधियों में तेज़ी लाने के निर्देशित किया गया । एएनएम द्वारा गुड्डा-गुड्डी बोर्ड पंचायत स्तर पर निर्धारित किए जाने व | विकास अधिकारी नन्दलाल शर्मा को निर्देशित किया कि ग्राम सभाओ में बेटी बचाओ बेटी पढाओ एवं महिला मुद्दों को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए तथा बाल विवाह मुक्त एवं बालिका शिक्षा सम्रद्ध पंचायतो का चिन्हीकरण किया जाए ।
इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ. विवेक भारती ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत होने वाली कार्यवाही एवं मुखबिर योजना में लिंग परिक्षण की सूचना देने पर एक लाख रूपए के पुरुस्कार के बारे में जानकारी दी। सीबीईओ ओमशंकर वर्मा द्वारा बताया गया कि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओ की संख्या अधिक है | इस अवसर पर पर्यवेक्षक बीना गुप्ता एवं महिला अधिकारिता सुपरवाइजर मीनल विजयवर्गीय मौजूद रहे | बैठक के समापन पर एसडीएम द्वारा सभी सदस्यगणों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ की शपथ दिलाई गई एवं ग्राम स्तर पर भी दिलवाने के निर्देश दिए |