बयाना निवासी रजनी गुप्ता बनी भारत विकास परिषद की महिला प्रमुख
बयाना (भरतपुर,राजस्थान) भारत विकास परिषद शाखा बयाना की बैठक रविवार को बागड़ फील्ड के सामने बलदेव वाटिका में मुख्य अतिथि रक्षपाल सिंह प्रधानाचार्य सीनियर स्कूल सिंकदरा एवं शाखा अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित कर सामूहिक वंदे मातरम गायन के साथ प्रारंभ हुई। बैठक में महिला प्रमुख का चयन निर्विरोध निर्वाचित घोषित होने पर रजनी गुप्ता का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं दायित्व ग्रहण कराया।
सदस्यता अभियान पर चर्चा हुई जिसमें परिषद में अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर सामाजिक कार्यों के प्रति प्रेरित किया जाएगा एवं आगामी 21जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रशिक्षु दर्शनवाला खत्री के नेतृत्व में नियमित योग क्लास बलदेव वाटिका पर लगाने पर निर्णय हुआ। अंत में सामुहिक राष्ट्रगान के साथ बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर सचिव रमन धाकड़ कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र देशमा, जितेंद्र रावत, हरिओम शर्मा, कृष्ण मुरारी धाकड़, पंडित भूदेव शास्त्री, वासुदेव वर्मा, मोहन इंदौरिया, योगेंद्र शर्मा, विनय सिंघल, सोनू मित्तल, लोकेश रावत, प्रमोद शर्मा शिक्षाविद बबीता जैन, रचना गंगल, भावना गुप्ता, मनीषा देशमा, पूजा शर्मा सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।