प्रोपर्टी डीलर पर धारदार हथियारों से हमला करने वाले 5 व्यक्ति हुए गिरफ्तार
जमीनी विवाद का था मामला
भीलवाड़ा शहर में गत दिनों जमीनी विवाद को लेकर एक प्रोपर्टी व्यवसायी के साथ हुई मारपीट व धारदार हथियारों से हमला करने वाले बदमाशों को सोमवार को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया
इस दौरानअभियुक्तों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा विकास शर्मा के आदेशानुसार वअति पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह जोधा, वृत्ताधिकारी वृत्त सदर रामचन्द्र चौधरी के निर्देशन में व डी.पी.दाधीच पु.नि. थानाधिकारी, थाना कोतवाली, उप निरीक्षक पुलिस, दलपतसिह, उप निरीक्षक स्वागत पाण्डया, अशोक कुमार हैड कान सुनील शर्मा हैड कांस्टेबल प्रदीप कुमार कांस्टेबल, संजय कुमार कांस्टेबल की टीम गठित कर फरार मुजरिमो की तलाश के लिए जगह- दबिश दी,इस दौरान तीन टीमें बनाई गई जो बदमाशों के छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दीनिरन्तर दबिशो के दौरान मुल्जिमानों को मध्यप्रदेश जाने की सूचना पर उदयपुर चितौड़गढ़ के बीच मंगलवाड़ थाने की सहायता से नाकेबन्दी की गई इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार कांस्टेबल. संजयकुमार कांस्टेबल प्रदीप कुमार ने नाकाबंदी के दौरान डीटेन किया गया जिस पर अप्पु उर्फ सत्यनारायण पिता बाबुलाल प्रजापत गणेश प्रजापत पिता भैरूलाल प्रजापत राकेश पिता मदनलाल सैन, दीपक पिता उदयलाल खटीक, व नारूलाल बनजारा पिता दुर्गालाल बनजारा को पुछताछ के बाद गिरफतार किया ।मुल्जिम सरगना अप्पु उर्फ सत्यनारायण ने बताया कि मालौला रोड पर मेरी एक जमीन है जिसके पास स्थित प्लॉट को में खरीदना चाहता था ,जिसे दिलीप लाहोटी ने खरीद लिया जिसकी नुकसान की भरपाई के लिऐ दिलीप लाहोटी को सबक सिखाना चाहता था इस पर अप्पु अपने चारो साथियों के प्रताप टाकीज रोड स्थित दिलीप के ऑफिस में जाकर बेसबाल डण्डो और लट्ठ से मारपीट की ।इस पर उन्हें.रिमाण्ड पर लेकर घटना के कारणो व घटना के दौरान लुटे गये रूपए की बरामदगी की जायेगी ।
- रिपोर्ट:- बृजेश शर्मा