समस्तलाब की सफाई को लेकर एडीएम को सौपा ज्ञापन
झुंझुनूं (राजस्थान/ अरुण मुंड) शहर की प्राकृतिक धरोहर व धार्मिक संपदा समस्तलाब की सफाई व मरम्मत को लेकर अपर जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ को ज्ञापन सौंपा। सर्व ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष कमल कान्त शर्मा ने बताया कि नेहरा पहाड़ की तलहटी में पुरातन काल से स्थित समस्तलाब पूरी तरह गंदगी से अटा हुआ है, यह तालाब श्रावणी कर्म, मूर्ति विसर्जन सहित अनेक धार्मिक आयोजनो से जुड़ा हुआ है। इस तालाब में फैली गंदगी से कोरोना काल में बीमारियों के फैलने का डर बना हुआ है साथ ही तालाब की जर्जर हालत से किसी भी प्रकार का हादसा होने का डर बना हुआ है। शर्मा ने बताया कि पुरातन धरोहरों को संजोकर रखना सरकार, प्रशासन व हमारा कर्तव्य बनता है। ज्ञापन में प्रशासन से तालाब की मरम्मत एवं सफाई की मांग की गई है। अभी तालाब लगभग सूखा हुआ है, आगे मानसून के आजाने पर तालाब लबालब भर जाएगा व सफाई तथा मरम्मत के कार्य में कठिनाई होगी। इस मौके पर सर्व ब्राह्मण महासभा कोषाध्यक्ष पवन पांडेय, विधि प्रकोष्ठ के एडवोकेट कमल शर्मा, मंत्री विकास पुरोहित आदि ने ज्ञापन सौंपा।