चालक के हाथ और मुँह बांधकर चार बदमाशो ने लूटी अरटीना गाड़ी और मोबाइल
जयपुर के प्रताप नगर थाना पुलिस ने नाका बंदी कर पकड़े चारो बदमाश जप्त की लूटी गई गाड़ी
ओवर के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग करा कर गुड़गाव मानेसर टोल से गोवर्धन के लिए गाड़ी को लेकर आये थे बदमाश
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान) ड़ीग थानान्तर्गत गांव पूंछरी के लौठा से पहले कच्चे रास्ते मे बुधवार की देर रात चार लुटेरे कट्टे एक गाड़ी चालक के हाथ और मुंह कपड़े से बांधकर उसकी आर्टिका गाड़ी और मोबाइल लूट कर ले गए।ड़ीग पुलिस की सूचना पर जयपुर की प्रतापनगर पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़े चारो लुटेरे और जप्त की लूटी गई गाड़ी
सीओ मदनलाल जी के अनुसार पकड़े गए लुटेरे मुकेश शर्मा गांव रसिया थाना नगर ,कन्हैया शर्मा गांव जटेरी थाना खोह, नीरज सिंह जाट बंधा गेट कस्बा डीग और मनीष शर्मा गांव इकलैरा थाना डीग के निवासी हैं । प्रतापनगर थाना पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई अर्टिका गाड़ी जप्त करली है।
पुलिसके अनुसार पीड़ित गाड़ी चालक बलवंत सिंह पुत्र उदय सिंह जाटव निवासी तिनकी रूडी श्योपुरा, थाना मुंडावर जिला अलवर हाल ऊंचा गांव अंबेडकर बस्ती दुर्गा मंदिर के पास बल्लभगढ़ हरियाणा ने थाना ड़ीग मे दर्ज अपनी रिपोर्ट में वताया है कि 7 जुलाई को उसकी अर्टिका गाड़ी गुड़गांव मानेसर टोल से गोवर्धन के लिए ओवर से बुक हुई थी । जिस पर वह चार युवकों को अपनी आरटिका गाड़ी में विठाकर रात 8 बजकर 36 मिनट पर गोवर्धन के लिये रवाना हुआ पूंछरी के लौठा से पहले एक कच्चे रास्ते पर गाड़ी में बैठे लोगों ने गाड़ी को आगे ले जाने के लिए कहां बैक को दूर चला तो उसे सुनसान जगह नजर आई जिस पर उसने आगे जाने से मना कर दिया और गाड़ी रोक दी तो गाड़ी में सवार एक जने ने उसके गले में सुनी डालकर पीछे की ओर दवा दिया तथा दो जनो ने उसे गाड़ी से नीचे धक्का दे दिया ।इसके बाद उनके अन्य साथियों ने कपड़े से उसके दोनों हाथ और मुंह बांध दिया। तथा उसे पास एक गड्ढे में धक्का देकर उसकी अर्टिका गाड़ी और मोबाइल छीन कर ले गए। वह गड्ढे से निकलकर पास में रोशनी देखकर जैसे तैसे वहां पहुंचा तो उस घर में मौजूद लोगों ने उसके हाथ और मुंह खोल कर उसकी आपबीती सुनी और कंट्रोल रूम को फोन कर पुलिस को बुलाया। सीओ जैफ के अनुसार डीग पकड़े गए लुटरों औऱ गाड़ी को लेने के लिए जयपुर पहुच गई है।