परमदरा और पांहोरी में आयोजित चिकित्सा शिविरों में 502 रोगियों की जांच कर दी गई निशुल्क दवाइयां
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान) गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद भरतपुर के तत्वाधान में ड़ीग उप खंड के गांव परमदरा औऱ पांहोरी में निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं दवाई वितरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 502 रोगियों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां ना दी गई ।
गुर्जर अठ्ठाईसी के चौधरी राजेंद्र सिंह के अनुसार डॉ दीपक सिराधना, डॉ भैरो सिंह,डॉ उमेश छावड़ी , डॉ विश्राम सिंह, डॉ भूरा सिंह , डॉ हेमराज, डॉ देवेंद्र सिंह , डॉ दिनेश सिंह , डॉ प्रताप सिंह, डॉ दीपक सिंह एवं अन्य स्टाफकर्मीयो ने गांव परमदरा में आयोजित चिकित्सा शिविर में 304 तथा गांव पांहोरी में 198 विभिन्न बीमारियों से पीड़ित रोगियों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी।गांव परमदरा और पांहोरी में ग्राम वासियों द्धारा सभी चिकित्सकों का साफा बांधकर और फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया।