सराय सुरपुरा में स्व सूबेदार मेजर सैनी की स्मृति में कई स्थानों पर किया वृक्षारोपण
बाघोली (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) सराय की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व सुरपुरा की राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को स्व सूबेदार मेजर बनवारी लाल सैनी की स्मृति में उनकी पत्नी गोठा देवी व लालचंद सैनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। समाजसेवी सुनीता सैनी ने बताया कि सूबेदार मेजर बनवारी लाल सैनी एक समाजसेवी थे।
देश की रक्षा करने करके रिटायर्ड आने के बाद ही उदयपुरवाटी तहसील के कई गांवों में अपना सहयोग से समाज सेवा करने में योगदान किया था जिसको कभी भी बोला नहीं जा सकता। स्कूल परिसर में पौधारोपण करने के साथ-साथ जाल बनवाकर जाल भी लगवाए। जिससे पेड़ पौधों की रक्षा हो सके। यह भी कहा कि शमशान भूमि सुरपुरा - सराय में भी छायादार के सैंकड़ों और पौधे लगाए जाएंगे। इस दौरान उपसरपंच सुरजीत महरानिया, पूर्व उप सरपंच शिबूदयाल रैगर सराय, युवा नेता बाबूलाल यादव, रमेश चंद शर्मा, राकेश, हरिराम, संजय, उमराव वर्मा बाघोली, राजकमल अजय कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।