डीग उप खंड में 6 व्यक्ति मिले कोरोना पॉजिटिव
एसडीएम ने जनूथर के तीनों प्रभावित क्षेत्रों में लगाया कर्फ्यू
डीग भरतपुर
डीग-23जुलाई डीग उप खंड में 6जने कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इनमें एक जना डीग कस्बे में कंस मोहल्ला का 3 जने कस्बा जनूथर के और 2 व्यक्ति गांव उदयपुरी केरहने वाले है ।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर के अनुसार डीग कस्बे के कंस मोहल्ला में कोरोना पॉजिटिव निकला वृद्ध काफी समय से गोवर्धन में रह रहा है। जनूथर पीएचसी के प्रभारी डॉ पीयूष शुक्ला ने बताया है कि कस्बा जनूथर में मिले तीनों कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियो ने 20 जुलाई को जनूथर पीएचसी पर कोविड-19 की जांच के लिए रेंडम सैंपल दिये थे। जिनकी गुरुवार की देर शाम आई रिपोर्टों में यह लोग कोरोना पॉजिटिव निकले है। उक्त तीनों कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को मेडिकल टीम ने एंबुलेंस से भरतपुर आरबीएम हॉस्पिटल भिजवा कर इनके परिवारों के 25 जनों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है। खोह पीएचसी प्रभारी डॉ सुरेंद्र सिंह ने बताया है कि गांव उदयपुरी में मिले दो कोरोना पॉजिटिवो में एक 37 वर्षीय महिला और एक 17 वर्षीय किशोर है। यह दोनों जने 17 जुलाई को गांव उदयपुरी में मिले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के परिवारी जन है जो उसके संपर्क में आए थे। इन दोनों के 20 जुलाई को पीएचसी खोह पर कोविड-19 की जांच के रेंडम सैंपल लिए गए थे। मेडिकल टीम ने गांव उदयपुरी पहुंचकर दोनों कोरोना पॉजिटिव को इलाज के लिए एंबुलेंस से भरतपुर भिजवा कर इनके संपर्क में आए 11 जनों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है एसडीएम प्रमोद सीरवी ने लोगों को कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण से बचाने के लिए कस्बा जनूथर के तीनों प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा कर जीरो मोबिलिटी लागू कर दी है। जबकि गांव उदयपुरी में पूर्व में ही कर्फ्यू लगा हुआ है।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट