निःशुल्क मोतियाबिंद जांच कर 62 मरीजों का ऑपरेशन के लिए किया चयन
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। शहर के लगनशाह मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मकराना व चिरायु हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान एवं मोहिनी देवी सेवा संस्थान व जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के आर्थिक सहयोग से रविवार को लगनशाह हॉस्पिटल में निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 380 मरीजों की जांच करके 62 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। लगनशाह कमेटी के सचिव सलामुदिन उर्फ बाबू भाई हिंदी ने बताया कि शिविर में चयनित मरीजों का जयपुर ले जाकर ऑपरेशन किया जाएगा।
जिसका समस्त खर्च संस्था द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में शुगर जांच व हीमोग्लोबिन जांच कर 40 लोगो को दवाएं व 60 मरीजों को चश्मे के नंबर दिए गए। शिविर सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया गया। इस दौरान लगनशाह कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद अली सिसोदिया, कोषाध्यक्ष मोहम्मद अली सिसोदिया, सह सचिव मोहम्मद शरीफ राठौड़, सह कोषाध्यक्ष मोहम्मद सलीम गैसावत, संरक्षक सजाऊदीन उर्फ लाडूजी गैसावत, चिरायु हॉस्पिटल के विकास दाधीच सहित स्टाफ मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आरिफ, फयाज अहमद, मोहम्मद आमिर, राजवीर, अबरार अहमद ने सहयोग किया।