ब्लॉक स्तरीय प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई आयोजित
मकराना (मोहम्मद शहजाद)
मकराना ब्लांक के समस्त पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों की एक बैठक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेसरोली में संपन्न हुई। जिसमें सीबीईओ दीपक शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी संस्था प्रधानों को शत-प्रतिशत जनाधार प्रमाणीकरण एवं शत- प्रतिशत डीबीटी का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही एमडीएम, गोपाल दूध योजना, पालनहार योजना, ज्ञान संकल्प, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया, उपयोगिता प्रमाणपत्र एवं राजीव गांधी ग्रामीण तथा शहरी ओलम्पिक खेलों पर चर्चा की गई।
एसीबीईओ रवि राठौड़ ने ब्लॉक रेंकिंग पर चर्चा करते हुए सभी सदस्यों को ब्लॉक मकराना को चौथे पायदान पर लाने हेतु धन्यवाद दिया तथा रैंकिंग के विभिन्न बिंदुओं को समझाते हुए प्रथम पायदान पर आने हेतु प्रेरित किया। आरपी मांगीलाल गुर्जर ने चाइल्ड ट्रैकिंग सर्वे के दौरान आने वाली समस्याओं का निस्तारण ऐप के माध्यम से किस प्रकार होगा और किस प्रकार उन्हें विद्यालय से जोड़े जाने की जानकारी दी। निष्पादन बैठक के दौरान प्रशासन गांवों के संग अभियान में शिक्षा विभाग के कर्तव्यों की जानकारी भी दी गई एवं नवीन प्रवेश करने हेतु संस्था प्रधानों को प्रोत्साहित किया गया।