शिक्षा के क्षेत्र में परिजन बेटियों को बेटों के समान सम्मान दें - मंत्री भजन लाल जाटव
वैर, भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय )
वैर - उपखंड की ग्राम पंचायत जीवद में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वैर विधानसभा विधायक एवं राजस्थान सरकार में पी डब्लू डी कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव उपस्थित रहे । जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बयाना रूपबास विधायक अमर सिंह जाटव ने कार्यक्रम में भाग लिया पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बंटी आजादपुरा भुसावल नगर पालिका चेयरमैन सुनीता प्रकाश जाटव ग्राम पंचायत जीवद के पूर्व सरपंच जगदीश चौधरी महिला सुरक्षा सखी अंजू उपस्थित थे
कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने नारी शिक्षा को बढ़ावा दिया है बेटियों को निशुल्क उच्च शिक्षा चलाने का काम हमारी राजस्थान सरकार कर रही है मंत्री भजन लाल जाटव ने उपस्थित मंच से महिलाओं से शिक्षा के बारे में पूछा तो चार बेटियां ने हाथ खड़ा करके बताया मंत्री भजन लाल जाटव ने खेद प्रकट किया और कहां की अब विधानसभा वैर में 6 कॉलेज संचालित है दो कन्या महाविद्यालय खोले गए हैं एवं राजस्थान सरकार द्वारा दो अंबेडकर छात्रावास के नवीन भवनों की विल्डिंग करोड़ों रुपए लागत से बनवाई जा रही हैं। जाटव ने कहा कि सड़क का तो ऐसा जाल बिछाया गया है कि आप कहीं के लिए कभी भी आ जा सकते हैं। राजस्थान सरकार ने धरेलू बिजली कनेक्शन पर प्रतिमाह सौ यूनिट बिजली फ्री कर दिया है। चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत भी लोगों के लिए फ्री इलाज कर दिया गया।वैर में बिजली, पानी,पी डब्लू डी के अधिशाषी अधिकारी कार्यालय खोले गए। जिससे कि आम जनता को कोई परेशानी नहीं हो। उनके कार्य जल्द ही हो सके।आने वाले समय में वैर में जल्द ही अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय खोला जाएगा। जिससे कि वैर विधानसभा की जनता को अपने कार्यों के लिए इधर उधर नहीं जाना पड़े।