कस्बे के मुख्य नाले पर अतिक्रमण, जोरदार बारिश से सडके बनी दरियां

Aug 1, 2020 - 23:52
 0
कस्बे के मुख्य नाले पर अतिक्रमण, जोरदार बारिश से सडके बनी दरियां
कस्बे के मुख्य नाले पर अतिक्रमण, जोरदार बारिश से सडके बनी दरियां

बयाना,भरतपुर 
बयाना 01 अगस्त। कई दिनो से आसमान में छाए घने काले बादल सावन के महीने के अंतिम क्षणों में शनिवार को ऐसे बरसे जैसे मेघ सावन की मल्हार गा रहे हों। सावन के महीने में यहां यह तीसरी जोरदार बारिश थी और दो दिन बाद भादों का महीना शुरू हो जाएगा। भारतीय मौसम व मानसून तंत्र के अनुसार सावन व भादों के महीने जोरदार बारिश के महीने होते है। इन दो महीनों में ही पूरे साले के बराबर बारिश हो जाती है। शनिवार दोपहर को बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी एक घंटे तक जमकर बारिश हुई। इस बारिश के दौरान कस्बे के बाजारों व सब्जी मंडी सहित कई काॅलोनीयों की सडकों पर तो दरिया की भांति पानी उफन पडा था। जो कुछ देर बाद नाले से बहकर आगे निकल गया। वहीं कस्बे के एक प्रमुख नाले में भी नदी की भांति पानी वहा जबकि यहां के कमलहौज बंध से जुडे कस्बे के मुख्य नाले में जगह जगह अतिक्रमणों व इस नाले की सफाई का प्रतिवर्ष लाखों रूप्ए का ठेका होने के बावजूद नाले की सफाई नही होने से यह नाला जगह जगह अवरूद्ध पडा है। कस्बे के पंचायत समिती रोड स्थित इस नाले में होकर आगे की ओर पानी नही निकलपाने से इस नाले के क्षेत्र व बस्तीयों में जलभराव की समस्या हो गई है।

इसी प्रकार यहां के रीको औधोगिक क्षेत्र के नालों की साफ सफाई नही होने और जलनिकासी के रास्ते अवरूद्ध होने से औधोगिक क्षेत्र की कई औधोगिक इकाईयों में बाढ की भांति पानी भर गया। जिससे कई लघु उधमियों का काफी नुकसान होना बताया है। शनिवार को हुई इस बरसात से कस्बे के बाजारों में आवागमन प्रभावित रहा वहीं रक्षाबंधन पूर्व का बाजारों में होने वाला कारोबार भी प्रभावित हुआ। इस दिन हुई जोरदार बारिश से कस्बे के पहाडों में स्थित झरनों व प्राकृतिक सप्तकुंडों में बरसाती पानी उफन पडने से उनकी प्राकृतिक छटा व सुंदरता देखने लायक बन गई थी। कस्बे के मदान बांध में भी पहाडों से आया बरसाती पानी भर गया। किसानों व पशुपालकों सहित सभी लोगों में इस बारिश का लेकर खुशी का माहौल है। तहसील बाढ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को यहां  76 एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गई है।

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow