बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने आमजन को किया जागरूक
मकराना (मोहम्मद शहजाद)
शहर के राजोराबास स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की अध्यापिकाओ द्वारा इन दिनों कैचमेंट एरिया में घर-घर सर्वे कार्य व पंप्लेंट वितरण का कार्य किया जा रहा है। शाला में बालिकाओं को प्रवेश के लिये प्रेरित कर सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। सर्वे कर्ताओ ने बताया की सरकार की बालिका शिक्षा का बढ़ावा देने की मंशा की जानकारी आमजन को दी जा रही है। इससे नवीन प्रवेश बढ़ रहे है व अभिभावकों का राजकीय बालिका विद्यालय के प्रति विश्वास बढ़ा है। इस सम्बन्ध में प्रधानाचार्य रामचंद्र राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया की बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व नामांकन वृद्धि के उद्देश्य से 6 माह के कार्यकाल में शाला का रंग रोशन व मरम्मत कार्य किया गया, बच्चो के मनोरंजन के लिये झूले, फिसलपट्टी व अन्य सामग्री लगाई गई है।दानदाता व भामाशाह के सहयोग से शाला में आर.ओ. व वाटर कूलर की व्यवस्था भी की गई है। नामांकन वृद्धि व विद्यालय विकास में वार्ड न 06 के पार्षद व वर्तमान विधायक महोदय के सक्रिय सहयोग से एक कक्षा कक्ष भी निर्माणाधीन है। प्रधानाचार्य ने बताया की शाला के सभी कार्मिक शाला विकास के लिए प्रयासरत है। रेल्वे लाइन से दक्षिण में बोरावड़ तक ये एक मात्र बालिका विद्यालय है। आज इस विद्यालय में वें सभी संसाधन उपलब्ध है जो एक अच्छे विद्यालय में होने चाहिए।