ड़ीग उपखंड में भारी हर्षोल्लास से मनाया गया 72 वां गणतंत्र दिवस
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) डीग उपखंड के सभी सरकारी व निजी संस्थानों में कोरोना एडवाइजरी की पालना करते हुए हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का 72 वाँ पर्व समारोह पूर्वक मनाया गया । मुख्य समारोह कस्बे के खेल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल प्रांगण में आयोजित किया गया जहां कार्यवाहक एडीएम हेमन्त कुमार ने ध्वजारोहण कर एनसीसी कैडेट्स के मार्चपास्ट की सलामी ली । हालाँकि समारोह में कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की अनुपालना में सोसियल डिस्टेंसिंग , सेनेटाइजिंग व मास्क के उपयोग के साथ सूक्ष्म स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति से परिपूर्ण तरानों के अलावा कोरोना जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत कर कोरोना से सतर्क रहने का संदेश दिया । इस मौके पर मुख्य अतिथि एडीएम हेमंत कुमार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 32 कर्मचारियों और लोगों को सम्बंधित कार्यालयों में प्रशस्ति पत्र भिजवाकर सम्मानित किया । इसी तरह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. महेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण किया तो वहीं ग्रामीण इलाकों में ग्राम पंचायत सिनसिनी में सरपंच राजा राम सिनसिनी ने कासौट में सरपंच मुन्ना सिंह ने बदनगढ़ में सरपंच सुरेश कुमार ने मवई में सरपंच कश्मीरा ने बंधा चौथ में सरपंच तारावती ने जाटोली थून में सरपंच सत्यवीर सिंह ने शीशवाड़ा में सरपंच मुकेश कुमारी ने खोह में सरपंच मीना देवी ने, कोरेर में सरपंच देवेंद्र सिंह ने इकलेरा में सरपंच राज शेखर सिंह ने पंचायत मुख्यालयों पर ध्वजारोहण कर सलामी ली । गणतंत्र दिवस समारोह में तहसीलदार अशोक शाह , एएसपी बुगलाल मीणा , सीओ मदनलाल जैफ , बीसीएमओ हिमांशु पाराशर , स्कूल प्राचार्य गोपाल शर्मा आदि मौजूद थे ।