जिले के विभिन्न पुलिस थानों पर आपराधिक मामले दर्ज सहित शान्ति भंग के आरोप मे 8 गिरफ्तार

Sep 26, 2021 - 04:21
 0
जिले के विभिन्न पुलिस थानों पर आपराधिक मामले दर्ज सहित शान्ति भंग के आरोप मे 8 गिरफ्तार

भीलवाड़ा ( महेन्द्र नागौरी) 

जिले के विभिन्न पुलिस थानों पर आपराधिक मामले दर्ज सहित शान्ति भंग करने के आरोप में 8 लोगो को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना प्रतापनगर पर प्रार्थी जितेन्द्र कुमार वल्द शांतिलाल सिंघवी निवासी आजादनर भीलवाडा ने एक रिपोर्ट दी कि अज्ञात आरोपियो द्वारा प्रार्थी के खेत से बिजली के तार चोर ले जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया ।
 इसी तरह पुलिस थाना कारोई पर प्रार्थी सोहन लाल वल्द चुन्नी लाल कुमावत निवासी केसरपुरा थाना कारोई ने एक रिपोर्ट दी कि टेम्पो चालक द्वारा टेम्पो को तेज गति लापरवाही से चला प्रार्थी के भाई के मोटरसाइकिल के जोरदार टक्कर मार मृत्यु कारीत करने पर प्रकरण दर्ज किया गया । 
एक अन्य मामले में पुलिस थाना शाहपुरा पर प्रार्थी  महेन्द्र सिंह  वल्द चावण्ड सिंह  राजपुत (45) नियासी चलानिया थाना शाहपुरा ने एक लिखित रिपोर्ट दी की मोटरसाइकिल नम्बर आर जे 51 एसजे 3263 का चालक द्वारा बाइक को तेजगति व गफलत लापरवाही से चलाते हुए प्रार्थी के चचरे भाई के टक्कर मार देने पर प्रकरण दर्ज किया गया । 


संदिग्ध अवस्था में 03 की मौत : 
1. पुलिस थाना हमीरगढ सर्कल में मृतक  रामचन्द्र कहार वल्द हिरालाल कहार (45 )निवासी बिलियाकला थाना हमीरगढ़ जिला भीलवाडा की सीने में दर्द हो जाने से मोत हो जाने पर मामला दर्ज किया गया ।
2. पुलिस थाना माण्डलगढ सर्कल में मृतका श्रीमति जग्गू पत्नी करमा बंजारा (70 )निवासी माण्डयारडी थाना माण्डलगढ़ की खेत पर कार्य के दौरान जहरीले जानवर के काट लेने से मृत्यू हो जाने पर मामला दर्ज किया गया । 
3. पुलिस थाना जहाजपुर सर्कल मे मृतका श्रीमती गीता देवी पत्नि छोटुलाल शर्मा (62 )निवासी सबलपुरा थाना जहाजपुर  की जहरीले जीव के काटने से दौराने इलाज एमजीएच भीलवाडा में मृत्यु हो जाने पर  मामला दर्ज किया गया ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................