भीलवाड़ा: अमृत महोत्सव अन्तर्गत वाणिज्य सप्ताह में एक्सपोर्र्ट्स कॉन्क्लेव आयोजित

Sep 26, 2021 - 04:16
 0
भीलवाड़ा: अमृत महोत्सव अन्तर्गत वाणिज्य सप्ताह में एक्सपोर्र्ट्स कॉन्क्लेव आयोजित

भीलवाडा/ बृजेश शर्मा

 जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत वाणिज्य उत्सव का आयोजन मा.ला.व. टेक्सटाईल इंजिनियरिंग कॉलेज परिसर में शनिवार को एक दिवसीय एक्सपोर्र्ट्स कॉन्क्लेव का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।
महाप्रबन्धक विपुल जानी ने आगन्तुक उद्यमियों, उद्योग संघों के पदाधिकारियों, नव निर्यातकों को कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया ।  
               जानी ने बताया कि आई.ईसी. पंजीयन आयात निर्यात की दिशा में प्रथम महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने  राज्य सरकार के मिशन निर्यातक बना कार्यक्रम अन्तर्गत जिले के नव निर्यातकों को जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में आई.ई.सी. पंजीयन कराने हेतु प्रेरित किया ।
 मा.ला.व. टेक्सटाईल इंजिनियरिंग कॉलेज प्राचार्य धीरेन्द्र शर्मा ने निर्यात हेतु इनोवेटिव अप्रोच अपनाने पर बल दिया ।
      तकनीकी सत्र में डिस्ट्रिक्ट एज एक्सपोर्ट हब कार्यक्रम पर राहुल देव सिंह ने विचार व्यक्त किये व निर्यात में जिले की सक्रिय भागीदारी को रेखांकित किया । उद्योग प्रसार अधिकारी भूपेन्द्र पटेल ने आई.ई.सी. पंजीयन का प्रस्तुतिकरण किया।  
आरसी. लोढ़ा, वाईस प्रेसिडेंट, मेवाड चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज ने श्रोताओं से इन्टरेक्ट करते हुए निर्यात में मार्केटिंग स्ट्रेटेजी को प्रभावी तरीके से दर्शाया 

सी ए आशीष सिंधवी ने नये निर्यातकों को प्रत्यक्ष निर्यात की समस्त प्रक्रियाओं को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया। कुमार विवेक, प्रबन्धक एस. अी. आई ने आयात निर्यात हेतु सम्पूर्ण बैंकिग प्रकिया व क्रेडिट फैसिलिटी पर प्रस्तुतिकरण दिया।
कॉन्क्लेव में जिले से निर्यात करने वाले उद्यमियों/दस्तकारों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया गया ।

 इनका रहा प्रदर्शन:-

कल्याण जोशी, फड पेंटिंग, पलाश मिनरल गंगापुर, मुकन्द टेक्सटाईल रोडास इम्पेक्स प्रा. लि., केल्विनटेक्स वेंचर्स प्रा. लि., सज्जन सुथार वुडन आर्ट, डिडवानिया एण्ड ब्रदर्स, बडजात्या ब्रदर्स रचना क्रियेशन्स, रॉयल गोवा मेवा, नीलम आर्ट्स व मा.ला.व. टेक्सटाईल इंजिनियरिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा टेक्सटाईल तकनीक का प्रदर्शन किया ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................