जिला प्रशासन ने रीट की तैयारियों को दिया अंतिम रूप , जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
26 सितंबर रविवार को आयोजित होने जा रही रीट परीक्षा की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है ।
रीट परीक्षा के एक दिवस पूर्व शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते व जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की
अधिकारी रहे चाक-चौबंदः
एग्जाम प्रक्रिया किसी भी रूप में बाधित ना हो इसके लिए जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा से संबंधित सभी विषयों को लेकर अधिकारी चाक चौबंद एवं दुरूस्त रहे जिससे कि परीक्षा का सफल आयोजन संभव हो ।
एस.पी शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर सख्ती से चेकिंग करने एवं ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए ।
कलक्टर नकाते ने उपखंड अधिकारियों को परीक्षा से संबंधित समस्त तैयारियों व परीक्षा केंद्रों का पूर्व निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए ।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) एन.के राजोरा सहित जिले के समस्त उपखंड अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे ।