सकट क्षेत्र में मौसम बदला, रुक रुककर हुई बूंदाबांदी
सकट (अलवर,राजस्थान) सकट कस्बा सहित आसपास के गांवों में रविवार को सुबह व शाम के समय दिन में दो बार बूंदाबांदी हुई बूंदाबांदी होने से सड़कें भीग गई व नालियों में बारिश का पानी बह निकला व बारिश के अभाव में किसानों के खेतों में सूख रही खरीफ की फसल मक्का बाजरा ज्वार की फसलों को बूंदाबांदी होने से जीवनदान मिल गया। क्षेत्र में कई दिनों बाद बरसात होने से यहां के किसान खुश दिखाई दिए। बारिश के अभाव में गत कई दिनों से लोग तेज गर्मी व उमस से परेशान दिखाई दे रहे थे। लेकिन रविवार को हुई बूंदाबांदी के चलते मौसम सुहाना हो गया और लोगों को उमस व गर्मी से कुछ राहत मिली।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट