देवती राम सागर बांध हनुमान मंदिर पर साफ सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश
सकट (अलवर,राजस्थान) सकट क्षेत्र के देवती राम सागर बांध की पाल पर स्थित श्री हनुमान जी महाराज मंदिर पर रविवार को समाजसेवी राकेश बीरपुर के नेतृत्व में युवा टीम के सदस्यों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर बांध की पाल सहित मंदिर परिसर के आसपास फैले कूड़ा करकट डिस्पोजल पॉलिथीन आदि कचरे को एक जगह इकट्ठा कर उसमें आग लगाकर उसे नष्ट किया गया। और लोगों से मंदिर परिसर के आसपास साफ सफाई रखने की अपील की गई। साथ ही लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। समाजसेवी राकेश मीणा वीरपुर ने बताया कि देवती राम सागर बांध पर स्थित हनुमान जी महाराज मंदिर पर लोग प्रतिदिन पक्षियों व बंदरों के लिए केला सहित चुग्गा डालने आते हैं। लेकिन बहुत से लोग जिस पॉलिथीन में पक्षियों व बंदरों के लिए चुग्गा व केले लेकर आते हैं उसे वहीं छोड़ देते हैं। जिससे गंदगी फैलने के साथ ही आवारा घूमने वाली गाय सहित अन्य जानवर उस पॉलिथीन को खा जाते हैं। जिससे उनके बीमारी हो जाती है। साथ ही कई बार तो पॉलिथीन खाने से गायों की मौत तक हो जाती है। साफ सफाई कार्यक्रम के मौके पर रतिराम सैनी, गोपाल राम कोली, पप्पू राम कोली, हरजी राम कोली, बीरबल कोली, प्रभु दयाल कोली, रामरतन मीणा, विकास मीणा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट