महाशिवपुराण कथा में सुनाया सती माता का प्रसंग
सकट (अलवर,राजस्थान) क्षेत्र के गांव सूरेर के घाटीवाले बास में भैरू बाबा के स्थान पर चल रही संगीतमय महाशिवपुराण कथा में रविवार को कथा के तीसरे दिन कथावाचक पं मुकेश शास्त्री ने कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को सती माता की कथा का प्रसंग सुनाया। वही कथा के दौरान बीच-बीच में गाए गए भजनों पर महिला श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। कथावाचक ने बताया कि सोमवार को महा शिव पुराण की कथा में शिव विवाह की कथा का प्रसंग सुनाया जाएगा। इस मौके पर शिव विवाह महोत्सव मनाया जाएगा जिसमें में भगवान शिव व पार्वती की जीवंत झांकी सजाई जाएगी। सरपंच राजकुमारी देवी व श्रद्धालु कृष्ण जोरवाल ने बताया कि कथा की कथा सुनने के लिए प्रतिदिन गांव सुरेर सहित गांव नीमला, प्रेमपुरा गुर्जर बास, रतनपुरा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। कथा का समापन 2 सितम्बर को होगा वहीं कथा समापन के मौके पर 3 सितम्बर को हवन पूजन, दंगल अतिथि सत्कार एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली, दौसा सांसद जसकौर मीणा होंगी। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक जोहरी लाल मीणा, बांदीकुई विधायक गजराज खटाना , दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीना करेंगे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट