सूरजगढ़ में फिल्माई गई राजस्थानी फिल्म बाबुल थारी लाडली का ट्रेलर रिलीज
उदयपुरवाटी (झुन्झुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर सूरजगढ़ में फिल्माई गई राजस्थानी फ़िल्म बाबुल थारी लाडली का पहला ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। फ़िल्म के प्रोड्यूसर जयश्री मित्तल तथा निर्देशक जुगलकिशोर नायक हैं। 9 वंडर इन्टरटेनमेनट के बैनर तले बनी यह फ़िल्म सामाजिक व पारिवारिक संदेशप्रद सरल भाषा की राजस्थानी भाषा की फिल्म है।फिल्म के मुख्य कलाकार राज जांगिड, सोनम पाटनी, वंदना जोगी, आर्यन माहेश्वरी, दीपमाला, रक्षा गुप्ता, अंजली पारीक, मोनू शर्मा, बलवीर राठौड़, युधिष्ठिर सिंह भाटी के अलावा नवोदित चेहरा धर्मेश नायक और मुस्कान ने भूमिका निभाई है। सहायक निर्मात्री जयश्री मित्तल, प्रोडेक्शन हैड राजीव मित्तल, संगीतकार मिलन हरीश व मनिष शर्मा, गीतकार बासित उमर व जुगल के नायक, छायांकन मन्नु झाला व राजेश नायक हैं। फाईट मास्टर हेमगंज लिम्बु - राजा कुरैशी, आर्ट डायरेक्टर राजू यादव,नृत्य निर्देशक अश्विन कुमार व नरेश शिकारी, वेषभूषा संतोष कँवर व हेमा कँवर आदि हैं। फिल्म को बहुत जल्द राजस्थान सहित देशभर के कई राज्यों में प्रदर्शित की जाएगी।