धमोरा गोगामेडी में निकली भव्य कलश यात्रा
उदयपुरवाटी (झुन्झुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) धमोरा गोगा नवमी के शुभ अवसर पर गांव में भव्य कलश यात्रा (झांकी के साथ) निकाली गई । इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रवादी पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश जाखड़ ने बताया कि रविवार को गोगामेडी मंदिर धमोरा से 1100 कलशों के साथ डीजे की धुनों पर झांकी व कलश यात्रा निकाली गई। जो गांव के मुख्य मार्गो से दर्जनभर डीजे व ऊंट-घोड़ीयों के साथ शिवालय चौक में बना शिव मंदिर पर पहुंची। जिसमें ग्रामीणों व गोगामेडी समिति के कार्यकर्ताओं ने जगह जगह पर जूस व फल फ्रूट और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया । फिर वापस उसी मार्ग से गोगामेडी मंदिर प्रांगण में आकर संपन्न हुई। इस अवसर पर गांव के हजारों पुरुष महिलाएं युवक युवतियों व बालकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
भंडारा व प्रतियोगिताएं आज
सोमवार को मंदिर प्रांगण में भंडारा किया जाएगा । तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं का आयोजन किया जाएगा । जिसमें ऊंट-घोड़ी का दौड़ व नृत्य, पुरुष कुश्ती, पुरुष दौड़, पुरुष- महिला रस्सा कस्सी, महिला मटका दौड़ सहित अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन वह पुरस्कार वितरण किया जाएगा।