पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु जालाका मिडिल स्कूल में किया पौधारोपण
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) पर्यावरण के क्षेत्र में बढ़ते कदम आने वाले समय में आमजनता के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगे। यदि आज हमने पेड़ लगा लिए और इनकी ढंग से परवरिस कर ली तो आने वाले समय में ऑक्सीजन की किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए बुधवार को बापू वन कार्यक्रम के तहत जालाका राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमे विभिन्न किस्म के छायादार पेड़ लगाए गए व साथ ही उनको पानी देने की जिम्मेदारी भी हाथो हाथ सौंप दी गई जिससे पोधे पानी के बिना सूखे नहीं। इस मौके पर भोजरजका पीईईओ रीना अग्रवाल, लालसिंह चंदेला, अनिल रोहिल्ला, ब्लॉक संयोजक मनोज कुमार शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, रामनिवास, ऋषि देव यादव, सतीश, धनेश, सुशीला, यादराम एसएमसी अध्यक्ष मौजूद रहे।