एसडीएम ने ब्लॉक सीएचसी पर मासिक बैठक की आयोजित
भरतपुर जिले के नगर कस्बे के जगपत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खण्ड पर मासिक बैठक का आयोजन एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में एवं खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी नगर डॉ मयंक शर्मा की उपस्थिति में आयोजित की गई। मीटिंग में एसडीएम ने 18+ वाले लोगों की कोविड वैक्सिनेशन की प्रगति बढ़ाने, एवम् JSY, RSY के बकाया भुगतान को करवाने के निर्देश दिए।बैठक में डॉ मयंक शर्मा खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी नगर ने जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना, के बकाया भुगतान को लेकर सम्बन्धित कार्मिकों को निर्देश दिए एवम् इस गैप को जल्द पूर्ण करने हेतु आदेशित किया गया। इसके बाद टीकाकरण, डिलीवरी, नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, अंतरा इंजेक्शन, एएनसी, hwc, एनसीडी आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की गई एवम् लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु आदेशित किया गया। एवम् गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा पर विस्तार से चर्चा की गई एवम् पीडियाट्रिशियन डॉ शैलेन्द्र ने बच्चों में दस्त नियंत्रण पखवाड़ा मनाए जाने हेतु सुझाव दिए। इस दौरान श्री सौरभ कटारा खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एलएचवी, एएनएम, आशा सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।