बापू वन कार्यक्रम के तहत स्कूलों में किया पौधारोपण
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोरोना महामारी के इस दौर में आज पेड़ो की महत्ता लोगों को अच्छी तरह समझ आ रही है। आज आमजन के साथ साथ बहुत सारी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं बहुतायत में पौधारोपण कर इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग ले रही है।
इसी क्रम में बापू वन कार्यक्रम के तहत बुधवार को कोटकासिम ब्लॉक परिक्षेत्र के रा.उ.प्रा.वि. सालखर , राप्रावि मूनपुर मेवान तथा रा.उ.प्रा.वि. जालाका में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमे छायादार व फल फूल के पोधे लगाए गए। इसके साथ ही वृक्षों की महता के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई।
पौधारोपण के इस अवसर पर लाल सिंह चंदेला आरपी सीबीईओ कोटकासिम, अनिल रोहिल्ला संयोजक गांधी विचार मंच ,मनोज शर्मा सह संयोजक, रामजीलाल पीईईओ बघेरी खुर्द, शुभ राम पूर्व सरपंच बघेरी खुर्द, जसवंत प्रधानाध्यापक, रामनिवास प्रधानाध्यापक, कृष्ण कुमार प्रधानाध्यापक, एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा है