बाघोली में मेडिकल टीम की व्यवस्था सही ढंग से नहीं रहने पर गांव के लोगों को टीकाकरण केंद्र पर करना पड़ा घंटों इंतजार
बाहर के लोगों के बीच में टीकाकरण करने से बिगड़ी व्यवस्था, अव्यवस्था का आलम देखकर बिना वैक्सीन लगाए ही कई लोगों को बैरंग ही लौटना पड़ा
बाघोली (झुन्झुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को वैक्सीन टीकाकरण शिविर लगाया गया। सुबह 7:00 बजे से लोग टीकाकरण करवाने के लिए टोकन लेने के लिए पहुंच गए। सरपंच जतन किशोर सैनी अपने ऊपर लगने वाले भेदभाव से बचने के लिए ग्राम पंचायत के ग्राम सहायक एलडीसी एवं बीएलओ को निष्पक्ष रुप से टोकन देने की ड्यूटी लगा दी थी टोकन भी ठीक तरीके से वितरित हुए। टीकाकरण कर रहे मेडिकल टीम द्वारा बीच-बीच में दूसरे गांव के लोगों को बुलाकर टीकाकरण करने लगे। जिसके चलते लाइन में लगे लोगों ने कई घंटों इंतजार करना पड़ा। कई लोग तो इंतजार के बाद घर भी चले गए। मणकसास पीएचसी के प्रभारी डॉक्टर सोनम यादव छुट्टी पर रहने से सहायक को लगा रखा था। लेकिन मेडिकल टीम के लोगों ने दूसरे गांवो के लोगों को बुलाकर बीच में बिना पर्ची आने वाले लोगों को टीकाकरण कर दिया। जिसके चलते लोगों में धांधली चली। डोज कोविशीलड के 400आये थे। भीड़ भी नहीं थी। उसके बाद ही व्यवस्था सही नहीं रही। लोगों को घरों से वापस बुलाकर टीकाकरण करने पर डोज पूरे हुए। 6:30 बजे तक कुल डोज 410 लगाए ।सीएमएचओ छोटे लाल गुर्जर ने बातचीत के दौरान बताया कि सही व्यवस्था करवाने के लिए में उदयपुरवाटी ब्लॉक सीएमएचओ को अवगत करवाता हूं। मेडिकल टीम में एएनएम अंजू चौहान, शारदा, सरिता, सुलोचना, डाटा ऑपरेटर हवा सिंह सहित स्टाफ मौजूद रहा।