खेतड़ी के हरडिया गांव में सिल्वर मेडल चैंपियन 9 वर्षीय मयंक जाखड़ का हुआ जोरदार स्वागत
राजस्थान स्टेट आर्चरी चैंपियनशिप 2022 में सिल्वर मेडल प्राप्त मयंक का शेखावाटी परंपरा के अनुसार चुनरी का साफा पहना कर किया स्वागत.... खेतड़ी तहसील के हरडिया गांव का लाडला है मयंक जाखड़
खेतड़ी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उपखंड क्षेत्र के हरडिया गांव का 9 साल के मयंक जाखड़ पुत्र सत्यपाल जाखड़ में राजस्थान स्टेट आर्चरी चैंपियनशिप 2022 में सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर गांव में ही लोगों ने स्वागत समारोह के दौरान मयंक जाखड़ का पुष्प मालाओं एवं शेखावाटी परंपरा के अनुसार चुनरी का साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खेतड़ी विधायक व मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि मयंक जाखड़ ने 9 साल की उम्र में ही सिल्वर मेडल प्राप्त कर राजस्थान व खेतड़ी का नाम रोशन किया है l विधायक डॉ जितेंद्र सिंह ने विधायक कोष से खिलाड़ी मयंक जाखड़ को एक लाख रुपए देने की भी घोषणा की है l विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने भी अपने उद्बोधन में 9 साल के खिलाड़ी मयंक जाखड़ को सिल्वर मेडल मिलने पर कार्यक्रम में तारीफ के कसीदे पढ़े l कार्यक्रम में जीएसएस अध्यक्ष राम सिंह, महेंद्र मिठारवाल, सुमेर ताखर दलेलपुरा, बुधराम दलेलपुरा, धानाराम, मालाराम लांबा, गिरधारी लाल काजला, गोकुल चंद, अमीचंद ,बुधराम , श्रवण दत्त , युवा नेता चरण सिंह , महिंद्र तेतरवाल पचलंगी सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक एवं बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे l