पहाड़ी में एसीबी टीम पर कार्यवाही के दौरान हमला करने व आरोपी को छुडाने का प्रयास करने का मामला दर्ज
राजकार्य मे बाधा पहुचाने एंव घक्का मुक्की कर आरोपी को छुडाने का आरोप
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) एसीबी ने रिश्वत लेने के आरोपी चिकित्सक व दलाल को छुडाने के मामले मे राजकार्य मे बाधा पहुचाने का मामला नामजद दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में शातिं भंग मे दो जनो को गिरफ्तार भी किया है।
शिवलहरी मीणा थाना प्रभारी ने बताया है की एसीबी के कास्टेबल हरभानसिह ने दर्ज रिर्पोट मे बताया है की ९ दिसम्बर को समय करीब 01.20 पीएम पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,एसीबी भरतपुर महेश मीणा की टीम के साथ प्रार्थी हरभान सिह कास्टेबल दिलीप , परसराम, रितेष व अन्य सदस्यों द्वारा सी.एच.सी पहाडी में डाक्टर मोहन सिंहकी ट्रैप कार्यवाही की जा रही थी ।
इसी दौरान संजय कुमार पुत्र रामबाबू जाति वैश्य निवासी फतेहपुर हाल कस्बा पहाडी ,अलीम पुत्र अली मौहम्मद जाति मेव निवासी फतेहपुर एंव प्रदीप कुमार सहित 8-10 लोगों के द्वारा एक राय हमसलाह होकर आरोपी डाक्टर मोहन सिंह एवं सहआरोपी दलाल कुलदीप उर्फ कुल्ली को भगाने की नियत से हमारी टीम पर हमला कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने लगे एवं आरोपियों को भगाने का प्रयास किया । सूचना पर पुलिस थाना पहाडी से पुलिस जाब्ता आ गया। जिसको देखकर एकत्रित लोग भाग गये जिनमें से मौके पर संजय कुमार पुत्र रामबाबू जाति वैश्य निवासी फतेहपुर हाल कस्बा पहाडी थाना पहाडी जिला भरतपुर राज0 व अलीम पुत्र अली मौहम्मद जाति मेव निवासी फतेहपुर को पुलिस द्वारा पकडा जाकर कार्यवाही की गई है । उक्त व्यक्तियों के द्वारा आरोपी डाक्टर को मोहन सिंह के ट्रैप कार्यवाही के दौरान हमारी टीम के साथ धक्क मुक्की कर राजकार्य में बाधा डाले जाने का आरोप लगाया है।
शांति भंग में दो गिरफ्तार-
एसीबी टीम ने चिकित्सालय पहाडी में चिकित्सक डॉ मोहनसिह व सहदलाल कुल्ली उर्फ कुलदीप की पकडने की सूचना चिकित्सालय में बचाव मे काफी भीड जमा हो गई । चिकित्सक व दलाल को छुडाने के लिए उनके सहयोगी लोगो ने एसीबी टीम पर हमला बोल दिया। आसपास के लोगो मे अफरा तफरी का मंच गइ्र सूचना पर पहुची पुलिस ने मौके से संजय पुत्र रामबाबू बेश्य निवासी फतेहपर,जो कुल्ली का चचेरा भाई एंव अलीम पुत्र अलीमोहम्मद निवासी फतेहपुर को शाति भंग मे गिरफ्तार किया है। जबकि भीड का फायदा उठाकर अन्य आरोपी फरार हो गए है।। महोल को देख चिकित्सालय के कर्मी अपने कमरो मे जा छुपे।