राजगढ़ के विकास सम्बंधित मुद्दों को लेकर वेलफेयर सोसायटी की बैठक आहूत
राजगढ़,अलवर(महेन्द्र अवस्थी)
राजगढ़- पंचायती पुस्तकालय में राजगढ़ के विकास एंव रोजगार की संभावनाओं को बढाने को लेकर वेलफेयर सोसायटी की बैठक वीरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विधायक जोहरीलाल मीणा की ओर से किये गए गान्धी पार्क के नवीनीकरण, ओपन जिम बनवाने तथा रोडवेज बस डिपो का पुनः संचालन किये जाने सहित अन्य कार्यो की सराहना की गई। बैठक में सर्व सम्मति से शीघ्र ही समारोह आयोजित कर विधायक का सम्मान करने साथ ही शहर की प्रमुख समस्याओं के निराकरण व विकास से सम्बंधित मुद्दों के लिये विधायक को मांगपत्र देने का भी निर्णय लिया गया। शर्मा ने बताया की प्रमुख मुद्दों में जिला स्तरीय हॉस्पिटल, हार्ट क्लीनिक की स्थापना, सोनोग्राफी मशीन सहित अन्य जांच का सही संचालन, रोडवेज डिपो की स्थापना, नगर परिषद की स्थापना, जिला स्तरीय ऑफिस, शहर में नर्सिंग-बी एड, फैक्टरी एरिया में इंदिरा रसोई की स्थापना, लवकुश वाटिका की स्थापना व उपखंड स्तरीय लाइब्रेरी का संचालन सम्मिलित हैं। बैठक में सम्मान समारोह के भव्य आयोजन को लेकर संयोजक नियुक्त किये गए एवं सदस्यों को मांगपत्र बनाने की जिम्मेदारी भी सौपी गई। इस अवसर पर संत ज्ञानेश्वर, राजेश शर्मा कैशियर, प्रीति विजय, मदनलाल शर्मा, एडवोकेट भूपेंद्र शर्मा, लल्लूराम मीना, दिनेश प्रधान, पूरण जैमन, जगदीश शर्मा, पवन प्रधान व दिनेश शास्त्री सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन किशोर मुखर्जी ने किया।