गढ़ीसवाईराम उत्कर्ष संस्थान मे तीन दिवसीय ध्यान योग शिविर का हुआ आयोजन
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के गढ़ीसवाईराम कस्बे मे स्थित उत्कर्ष मानव सेवा संस्थान (वृद्धाश्रम) मे रामचन्द्र मिशन हार्टफुलनेस संस्थान व संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सयुक्त तत्वाधान मे मंगलवार को प्रात: हार्टफुलनेस टीम राजगढ़ के माध्यम से ट्रेनर जगदीश प्रसाद ने सभी का अभिवादन कर "हरदिल ध्यान-हर दिन ध्यान" की थीम पर आयोजित ध्यान शिविर मे ध्यान योग की जानकारी देते हुए बताया कि यौगिक क्रियाओं , मुद्राओं आदि के माध्यम से सत्र का शुभारम्भ करते हुए हार्टफुलनेस तनाव मुक्ति प्रक्रिया एवं प्राणाहुति से युक्त ध्यान का सत्र संपन्न करवाया। हार्टफुलनेस के स्थानीय संयोजक कमलकांत ने सभी का धन्यवाद किया और बताया कि यह शिविर अभी दो दिन तक और भी चलेगा। इस दौरान उत्कर्ष संस्थान के मूक बधिर बच्चे व अनेक अभिभावक भी मौजूद थे। इधर मिडिया को संस्थान के निदेशक आरसी मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 जून को संस्थान मे योगा दिवस भी मनाया जावेगा तथा योगा कराये जावेगे।