गांधी सप्ताह के तहत पीस मैराथन को एडीएम सिटी शेखावत ने हरी झंडी दिखाकर की शुरुआत

Oct 7, 2022 - 23:19
 0
गांधी सप्ताह के तहत पीस मैराथन को एडीएम सिटी शेखावत ने हरी झंडी दिखाकर की शुरुआत

गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) शांति एवं अहिंसा निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार गांधी सप्ताह के तहत जिला प्रशासन एवं जिला अहिंसा प्रकोष्ठ द्वारा गांधी सप्ताह के कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत पीस मैराथन की शुरुआत नगर परिषद चित्रकूट धाम से शुरू हुई।  पीस मैराथन को एडीएम सिटी उत्तम सिंह शेखावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी योगेशचंद्र पारीक , जिला शिक्षा अधिकारी प्रांरभिक बंशीलाल कीर , जिला खेल अधिकारी ओम प्रकाश गुर्जर , मैराथन के नोडल अधिकारी डॉ.श्याम लाल खटीक सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित थे। पीस मैराथन मैं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के स्काउट गाइड के साथ हजारों की संख्या में बालक बालिकाएं मैराथन में भाग लिया । मैराथन गोल प्याऊ चौराहा, अंबेडकर सर्कल, रेलवे स्टेशन होते हुए जिला कलक्टर कार्यालय पर मैराथन समाप्त हुई। रास्ते में स्काउट गाइड की जल सेवा सराहनीय रही। एडीएम सिटी उत्तम सिंह शेखावत ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होने वाले कार्यक्रमों में आज पीस मैराथन की शुरुआत हुई 3000 बालक बालिकाओं ने मैराथन में भाग लिया। विभिन्न मार्गो से होती हुई कलेक्ट्री पर समाप्त हुई। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी ने कंहा कि राजस्थान की यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे राजस्थान में हर जिलों के अंदर शांति एवं अहिंसा निदेशालय की स्थापना करके 2 अक्टूबर से जिले भर में कांति सप्ताह मनाया जा रहा है। विभिन्न विभागों के सहयोग से आज पीस मैराथन का आयोजन किया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है