हंसी-मजाक बना मौत कारण: चन्द घंटों के दौरान सवारी ने रची चालक को मारने की साज़िश
आपको बता दें कि गोरखपुर के नौतनवा से एक बड़ी खबर निकल कर हमारे सामने आई है कि जिसे सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे आपको बता दें कि कोल्हुई के कार चालक की सोनौली क्षेत्र में हुई हत्या के बारे में सुनकर हर कोई हैरान है। दोनों के बीच न तो पहले से कोई जान पहचान थी और नाहीं कोई रंजिश थी। फिर भी हत्या हुई। आखिर क्यों इस हत्या के पीछे क्या कारण हो सकता बात करते इस हत्या के पीछे छुपे राज के बारे में आपको बताते है
हंसी-मजाक कुछ ऐसा हुआ कि जिसके कारण यात्रा कर रही सवारी ही ड्राईवर कि बन गई जान की दुश्मन चन्द घंटों के सफर में सवारी ने ड्राईवर को मारने की साज़िश रच डाली... इस हत्या के बारे में सुनकर हर कोई हैरान है कि जब उन दोनों के बीच न तो कोई जान पहचान थी और नाहीं कोई रंजिश और नाही कोई लेने देंन थी आखिर फिर क्या वजह था इस हत्या क्यों हत्या हुई
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर चालक श्रवण पाठक व नेपाली यात्री सुदामा जब एक-दूसरे से मिले तो दोनों के चेहरे पर खुशी कायम हुई थी। श्रवण को इस बात की खुशी थी कि उसे यात्री मिल गया। कोल्हुई तक पहुंचाने में 13 सौ रुपया किराया मिलना था। वहीं सुदामा को इस बात की प्रसन्नता थी कि वह अपने मुल्क नेपाल तक आसानी से चला जाएगा। हंसी-ठिठोली के साथ शुरू हुई सफर में एक मजाक सुदामा को इस कदर नागवार लगा कि वह श्रवण की हत्या का योजना बना लिया। गुजारिश कर सुदामा को सोनौली क्षेत्र में ले गया। पुरैनिहा गांव के पास खतरनाक मंसूबे को अंजाम दे दिया।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी को पकड़ने में कामयाब हुई। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पुरैनिहा में कार चालक की हत्या के बाद एसपी डॉ. कौस्तुभ ने सीओ नौतनवा अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में चार टीम गठित किया। पुलिस टीम अलग-अलग छानबीन में जुट गई। इस टीम छपवा बाइपास पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने एरिया के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। उनके आधार पर आरोपी की पहचान कर उसकी दबिश की गई। पुलिस ने इसके बाद आरोपी को पकड़ा और पूछताछ के साथ मामले की जांच शुरू कर दी।