पद भार सँभालते ही अतिरिक्त विकास अधिकारी गौतम मुरारी का एक्शन मोड़: क्षेत्र में लंबित समस्याओ के त्वरित समाधान के दिए आदेश
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) राज्य सरकार के निर्देशानुसार वैर पंचायत समिति में अतिरिक्त विकास अधिकारी के पद पर मुरारी गौतम ने पद भार ग्रहण करते ही वैर पंचायत समिति के गांव जीवद में आम रास्तों में जल भराव व कीचड़ की समस्या को लेकर ग्राम विकास अधिकारी व कर्मचारियों को समस्या समाधान के आदेश दिये । काफ़ी लंबे समय से वैर पंचायत समिति में अतिरिक्त विकास अधिकारी का पद खाली पड़ा था । पंचायत समिति वैर प्रधान साक्षी दीपक कुमार एवं वैर विधानसभा के विधायक व राजस्थान सरकार में पीडब्ल्यूडी केबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव के प्रयासों से आम लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त विकास अधिकारी के पद पर मुरारी गौतम को लगाया गया है । इससे पहले मुरारी गौतम कामा पंचायत समिति में अतिरिक्त विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे । जून 2022 से कांमा पंचायत समिति में रहे। इससे पहले मुरारी गौतम भरतपुर जिला परिषद में कार्यरत थे ।स्वछ भारत मिशन योजना के अंतर्गत स्वयं मोनोटरिंग करना।आम आदमी, गरीब लोगों का काम नहीं रुके। गरीब की सेवा कर सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुचायें। यह मेरी प्राथमिकता है।हर ब्लाक में यही मेरी प्राथमिकता रही है। यही मेरा उद्देश्य व लक्ष्य है। स्वच्छ भारत मिशन एक अच्छी योजना है।हम लगातार प्रयासरत है। गौतम ने बताया कि मैं जिला स्तर पर भी मौनोटरिंग में रहा हूं।हर ब्लाक में ओडीएफ प्लस, डोर टू डोर कलैक्शन मेरा टारगेट है। मैं स्वयं हर पंचायत में बिजिट कर कमीयों को दूर करेंगे। ब्लॉक को जल्दी से जल्दी हम ओडीएफ प्लस करके रहेंगे।