गोविंदगढ़ मे स्थाई कोर्ट की मांग को लेकर ज्ञापन सौंप अधिवक्तागण ने किया कार्य बहिष्कार
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) कैम्प कोर्ट गोविन्दगढ़ परिसर पुरानी तहसील गोविन्दगढ़ में अधिवक्तागण व कस्बावासी एवं क्षेत्रिय जनप्रतिनिधीगण ने एक मीटिंग का आयोजन किया और राज्य सरकार के नाम स्थाई कोर्ट की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. गौरतलब है कि न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मणगढ़ का जो कैम्प कोर्ट समय करीब 17 वर्ष से चल रहा है। कैम्प कोर्ट गोविन्दगढ़ के न्यायिक क्षेत्र की जनभावना एवं जनहित में आमजन को समय पर न्याय मिले इसके लिए कैम्प कोर्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मणगढ़ को स्थाई न्यायालय करने के लिए राज्य सरकार को उपखण्ड अधिकारी के जरिये ज्ञापन सर्वसम्मति से समस्त जनसमूह एवं अधिवक्तागण द्वारा दिया गया।
अधिवक्ता अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि स्थाई न्यायालय की मांग को लेकर पूर्व में भी स्थानीय विधायक साफिया जुबेर खान से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया था जिस पर विधायक के द्वारा जल्द से जल्द यहां पर स्थाई न्यायालय खुलवाए जाने की बात कही थी और आज हमारे द्वारा उपखंड अधिकारी के माध्यम से राज्य सरकार को स्थाई न्यायालय किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।
वरिष्ठ अधिवक्ता सोहन लाल सैनी ने बताया कि गोविंदगढ़ क्षेत्र में रामगढ़ क्षेत्र की कई पंचायतें जुड़ने से 15 -16 गांव और जुड़ गए हैं जिससे कि यहां पर स्थाई न्यायालय की मांग की जा रही है जिससे कि यहां के लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े । इसके लिए आज अधिवक्तागण ने कार्य बहिष्कार किया है और राज्य सरकार के नाम उपखंड अधिकारी के द्वारा ज्ञापन भी सौंपा है हमारी राज्य सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द यहां पर स्थाई न्यायालय खोला जाए। एडवोकेट अरुण कुमार शर्मा, सोहनपाल सैनी, मनीराम सैनी, अमृतलाल सैनी, सतीश भारद्वाज, मुरारी यादव, सद्दाम खान, संजय राजपूत, चंद्रकांत, कीर्तिनन्दन, विष्णु सैनी, मोहन भागवती, रहीश खान, साजिद खान आदि मौजूद रहे।