हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में दिखा युवाओं में जोश: विधायक प्रीति गजेंद्रसिंह शक्तावत का नेतृत्व भींडर में आयोजित हुआ कार्यक्रम
उदयपुर (राजस्थानी/मुकेश मेनारिया) राहुल गांधी द्वारा की गई 3500 किमी की भारत जोड़ो यात्रा के विस्तार एवं यात्रा में दिखी भारत की विभिन्न समस्याओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान भींडर से शुरू किया गया। उदयपुर के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट और हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के प्रभारी संदीप चौधरी द्वारा पांच दिन पूर्व मीटिंग कर सभी को इस कार्यक्रम से बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने और सफल बनाने हेतु आह्वान किया गया था।
वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के प्रभारी गोपाल सिंह चौहान 'कोटड़ी' ब्लॉक अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मेनारिया और खेमराज मीणा, पीसीसी दरियाव सिंह चुंडावत, भूपेंद्र सिंह अरोड़ा, सरपंचगण, भींडर और कानोड़ के पार्षद,और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के जोश और उत्साहपूर्वक कार्यक्रम हुआ। विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत द्वारा जगह जगह जाकर राहुल गांधी के पत्र को आमजन को पढ़कर सुनाया और संदेश को आगे से आगे प्रसारित करने का आह्वान किया। नफरत छोड़ो भारत जोड़ो, राहुल गांधी जिंदाबाद, हवा नहीं ये आंधी हैं, मेवाड़ की इंदिरा गांधी हैं, शक्तावत साहब अमर रहें,अशोक गहलोत जिंदाबाद आदि के नारों से उत्साहपूर्वक अभियान की शुरुआत की।
इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सैनानी और पूर्व गृहमंत्री स्वर्गीय गुलाब सिंह शक्तावत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर व्यापारी संघ से मुलाकात की इसके पश्चात हरिजन समुदाय, बोहरा समुदाय, मुस्लिम समुदाय, जैन समुदाय, राजपुत समुदाय, पेंशनर समाज, सड़क किनारे रहने वाले आमजन आदि से मुलाकात की और राहुल गांधी के संदेश को पहुंचाया। अंत में शक्तावत फार्म हाउस पर राष्ट्रगान गाकर 28 जनवरी को पदयात्रा में पुनः मिलने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।