केवड़ा की नाल के जंगल में लगी आग, बुझाने के प्रयास जारी
उदयपुर (राजस्थान/मुकेश मेनारिया) जिले के केवड़ा की नाल के वन क्षेत्र में फिर से एक बार आग लग गई है। आग की लपटों से वन क्षेत्र सुलगने लगा है। उदयपुर बांसवाड़ा स्टेट हाईवे पर स्थित सराडा रेंज के केवड़े की वन क्षेत्र में आग के कारण राहगीरों के लिए भी बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। आग की चपेट में दर्जनों हरे पेड़ आने से लगभग 60 हेक्टेयर हिस्से में नुकसान हुआ है। आग पर काबू पाने के लिए वन कर्मी और ग्रामीण लगातार प्रयास कर रहे हैं।
पिछले कई दिनों से उदयपुर जयसमंद स्टेट मेगा हाईवे पर स्थित केवड़ा की नाल के जंगल में आग लगी हुई है। आग से जंगल का हल्दीघाटी क्षेत्र सहित करीब 60 हेक्टेयर क्षेत्र में नुकसान पहुंचा है। सूचना पर मौके पर पहुंचे फॉरेस्टर कैलाश मेघवाल रामलाल सहित कई वन कर्मियों ने ग्रामीणों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। सुखी वनस्पतियों के जलने से आग जंगल से सड़क किनारे पहुंच गई। ऐसे में सड़क किनारे और आसपास के क्षेत्रों में भी आग पर काबू पाया जा रहा है। इससे पहले सोमवार मंगलवार को भी केवड़ा एवं ओड़ा क्षेत्र में आग लगने से नुकसान हुआ था।