श्रमिकों ने समझा सुरक्षा व स्वच्छता का महत्व
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियंता गुरूतेज सिंह के मार्गदर्शन में व कनिष्ठ अभियंता श्रीकांत यादव के सहयोग से परियोजना कार्य में कार्यरत श्रमिकों को सुरक्षा व स्वच्छता कार्यक्रम के तहत जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में कैप के बीएल गोठवाल ने श्रमिकों को बताया कि साईट पर कार्य करते समय श्रमिक सुरक्षा को प्राथमिकता दे एवं पूरे सुरक्षा उपकरणों के साथ ही कार्य करें तथा स्वच्छता के बारे में बोलते हुए कहा कि गन्दगी के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां फैलती हैं। इसलिए आप अपने आसपास साफ सफाई रखें ताकि बीमारियों से होने वाले आर्थिक एवं शारीरिक नुकसानों से बचा जा सके, साथ ही कहा कि श्रमिक भाई किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करें तथा अपने साथी को नशा नहीं करने हेतु प्रेरित करें, नशे के कारण होने वाले शारीरिक नुकसानों के बारे में विस्तार से बताया।
एस.ओ.टी सीआर चौधरी व ओमप्रकाश ने सरकारी योजनाओं कि जानकारी देते हुए कही कि सरकार द्वारा अनेक श्रमिक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है उनका प्रत्येक श्रमिक को योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। इस दौरान साइट इंजिनियर धर्मेन्द्र चौधरी का कार्यक्रम में सहयोग रहा।