मणकसास में मुख्य सड़क के पास नाला बनाने के बाद में गांव में जाने वाला रास्ता पड़ा है अवरुद्ध
बाघोली (राकेश सैनी)
मणकसास में मुख्य सड़क के पास पानी निकासी के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदारों ने बड़ा नाला बनाया था।
कई दिनों तक तो बिना ढक लगाए खुला नाला पड़ा था। पिछले दिनों भास्कर में प्रकाशित खबर के बाद विभाग हरकत में आया और नाले पर ढक तो लगा दिया। लेकिन गांव के मुख्य मार्ग पर मिट्टी नहीं हटाई और नाले पर कंकरीट भी नहीं डाली। जिसके चलते वार्ड नंबर 9व 10 का रास्ता 6 महीने से बंद पड़ा है। आने जाने के लिए भी दूसरी साइड से घूम कर आना पड़ता है। इसी को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर बंद रास्ते को खुलवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार इसी गांव का होने से लोगों को बार-बार परेशान कर रहा है। नाले के सहारे मकान के सामने मिट्टी के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए हैं। उसको भी नहीं हठा रहा है। ग्रामीण ठेकेदार से बात करते हैं तो कोई संतुष्ट पूर्वक जवाब नहीं देता है। ग्रामीणों ने चेताया है कि 3 दिन में बंद रास्ते को मिट्टी उठाकर चालू नहीं किया तो बड़ा आंदोलन करने पर उग्र हो जाएंगे। विरोध प्रदर्शन करने वाले प्रवीण कुमार, कैलाश वर्मा, हितेश सिलोलिया, रोशन लाल वर्मा, सीताराम मेघवाल, जितेंद्र कुमार, दिनेश बलाई सहित दर्जनों लोग शामिल थे।