उदयपुरवाटी की कुलसुम बानो कक्षा 12 विज्ञान वर्ग की रही टॉपर छात्रा
एसएमएस स्कूल की लाडली बिटिया कुलसुम बानो ने विज्ञान वर्ग में किए 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त --- उदयपुरवाटी एसएमएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दूसरे वर्ष भी विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत ---- कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है .......शीशराम यादव
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
कस्बे में जमात के पास स्थित s.m.s. सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा बारहवीं विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने पर एवं विद्यालय की छात्रा कुलसुम बानो पुत्री फकीर मोहम्मद ने 96 पॉइंट 40% अंक प्राप्त कर टॉप किया है l ध्यान रहे 2 सालों से विद्यालय बराबर टॉप छात्रों का रिजल्ट दे रहा है l पिछले साल भी इसी विद्यालय की छात्रा पलक शाह ने विद्यालय टॉप किया था l इस बार भी विद्यालय का विज्ञान वर्ग का परिणाम शत-प्रतिशत रहने पर विद्यालय परिसर में मिठाइयां बांटी गई l विद्यालय के टॉप छात्रों का विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान किया गया l हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता ने विद्यालय के टॉप छात्रा कुलसुम बानो से बात की तो उन्होंने अपनी पढ़ाई का पूरा श्रेय अपने माता-पिता व विद्यालय स्टाफ को दिया है l
कक्षा 12 के विज्ञान वर्ग में कुलसुम बानो पुत्री फकीर मोहम्मद ने 96 पॉइंट 40% अंक प्राप्त किए हैं l जबकि मनोज महला पुत्र रामनिवास ने 96% अंक प्राप्त किए है lसुमन मुहाल पुत्री सुरेश ने 95% अंक प्राप्त किए हैं l विद्यालय के इन तीन टॉप छात्रों को छोड़कर बाकी सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है l विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने पर विद्यालय परिसर में टॉप छात्र कुलसुम बानो को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया l विद्यालय निर्देशक शीशराम यादव, प्रधानाचार्य प्रभु दयाल सैनी, सचिव बंसीधर मावलिया ,एमडी रामावतार सैनी ने कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफलता अर्जित की जा सकती है क्योंकि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है l इस दौरान एडवोकेट मोतीलाल सैनी ,अध्यापक रामकुमार सैनी ,बिहारीलाल ,सतवीर यादव ,मुकेश वर्मा, महेंद्र ढाका, राजेंद्र सैनी, नाथूराम सैनी, संदीप गुडा के अलावा सतीश जांगिड़, राजेंद्र वर्मा, राकेश दायमा, सांवरमल चौधरी, सुरेश कुमार, श्री राम गुर्जर ,बनवारी लाल सैनी, अजीत ,दिनेश ,भावना, सरिता, मीना, संगीता, अनीता, कृष्णा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा l