बालिका विद्यालय सादड़ी में अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का हुआ आयोजन
सादड़ी (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) स्थानीय श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में गायत्री परिवार, शांति कुंज, हरिद्वार द्वारा आयोजित अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की गई जिसमें कक्षा 6 से 12 की 93 बालिकाओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।परीक्षा प्रभारी प्रकाश कुमार सिशोदिया ने बताया कि आज दोपहर 12बजे परीक्षा प्रारंभ हुई, जिसमें मधु गोस्वामी व महावीर प्रसाद ने वीक्षक के रूप में ड्यूटी थी।बालिकाओं ने भारतीय संस्कृति से संबंधित प्रश्नों के उत्तर ओ एम आर शीट पर दिए। परीक्षा के बाद बालिकाएं प्रफुल्लित दिखी।बालिकाओं का कहना था कि इस प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन अच्छी पहल है।इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी, मनीषा ओझा,वीरम राम चौधरी, सरस्वती पालीवाल, रमेश कुमार वछेटा, ललित बोस, गजेन्द्र सिंह, पुरुषोत्तम समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।उल्लेखनीय है कि गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा प्रतिवर्ष अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें लाखों विद्यार्थी भाग लेते हैं। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाता है।
नो बैग डे पर बालिकाओं ने गणित व विज्ञान संबंधी चार्ट व माडल की लगाई प्रदर्शनी।
नो बैग डे पर स्थानीय श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में बालिकाओं ने गणित व विज्ञान संबंधी चार्ट व माडल निर्माण कर प्रदर्शनी लगाई जिसका शिक्षकों व विद्यार्थियों ने अवलोकन किया।नो बैग डे प्रभारी स्नेहलता गोस्वामी ने बताया कि मनीषा ओझा के निर्देशन में बालिकाओं ने गणित व विज्ञान विषयक चार्ट्स व माडल का निर्माण कर प्रदर्शनी लगाई। बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसे प्रधानाचार्य विजय सिंह माली समेत सभी शिक्षको ने सराहा।।इस अवसर पर प्रकाश परमार, कन्हैयालाल, महावीर प्रसाद,मधु गोस्वामी,सरस्वती पालीवाल, प्रकाश कुमार शिशोदिया,रमेश कुमार वछेटा,वीरम राम चौधरी , ललित बोस, गजेन्द्र सिंह व पुरुषोत्तम समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।