अलवर एवं भिवाड़ी जिला पुलिस की अपराधियों पर एक दिन में बड़ी कार्यवाही:966 बदमाश गिरफ्तार,421 वाहन,हथियार बरामद
अलवर,राजस्थान
राजस्थान में पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अलवर और भिवाड़ी जिला पुलिस ने अपराधियों पर 1 दिन में जबरदस्त अटैक करते हुए 966 बदमाशों को गिरफ्तार किया है इस कार्यवाही में लगभग 1300 पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमों ने विभिन्न इलाकों में दबिश दी जिनमें दोनों जिलों के हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर ,इनामी और स्टैंडिंग वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने अपराधियों से सैकड़ों वाहन अवैध हथियार अवैध शराब और मादक पदार्थ जब किए हैं पुलिस की कार्यवाही इतनी गोपनीय थी कि अपराधियों में जबरदस्त हड़कंप मचा हुआ है
अलवर जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि अलवर जिले में 800 पुलिसकर्मियों की 80 टीमों ने कार्रवाई करते हुए 551 अपराधियों को गिरफ्तार किया है अलवर पुलिस ने गोपनीय तरीके से हार्डकोर अपराधी, उदघोषित अपराधी, स्थाई वारंटी ,भगोड़े ,इनामी अपराधी ,वांछित अपराधी, मुकदमों में वांछित हिस्ट्रीशीटर, मादक पदार्थ ,अवैध हथियार एवं अवैध शराब तस्करी में लिप्त अपराधियों तथा सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करने वाले लोगों को चिन्हित किया था जिसके बाद 800 पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमों ने अपराधियों के ठिकानों पर दबिश देकर 551अपराधियों को गिरफ्तार किया है
भिवाड़ी पुलिस ने 500 पुलिसकर्मियों की 72 टीमों के एक साथ 270 स्थानों पर दबिश देते हुए 415 अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिन पर 6 आपराधिक मामले दर्ज किए हैं इस कार्रवाई में पुलिस ने 28 वाहन मोबाइल अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया है
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि एवं चित्र अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों को धरपकड़ के लिए पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीमों ने अलग-अलग 270 स्थानों पर दबिश देकर अपराधियों की ठिकानों की सघन तलाशी लेते हुए 415 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की है इस कार्यवाही में एडिशनल एसपी नीमराना, सहायक पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी, समस्त वृताधिकारी एवं सभी थानाधिकारी, डीएसटी टीम,क्यूआरटी टीम, आरएसी के जवान एवं साइबर सेल भिवाड़ी का सहयोग रहा है।
पुलिस की इस कार्रवाई में कुल 421 वाहन जप्त किए गए हैं जिनमें एमबी एक्ट में 393 और अवैध खनन में 28 वाहनों को जप्त किया गया है 4 मिली दोनों के कब्जे से चार अवैध हथियार जब किए गए हैं एनपीए सेक्टर में एक प्रकरण दर्ज कर 13 सीसी कॉरेक्स, अवैध शराब के 39 प्रकरण दर्ज कर 36 मुलाजिमों को गिरफ्तार कर 347 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है जुआ सट्टा के 27 प्रकरण दर्ज 44 मुलजिम गिरफ्तार कर 66,115 रुपए जब्त किए गए।