औझागर महादेव देते हैं मनचाह वरदान, मनमोहक दृश्यों,बड़ी चट्टानों के नीचे होता है महादेव के दर्शन
गुरलाँ,भीलवाडा (बद्री लाल माली)
गुरलाँ क्षेत्र के औझागर महादेव गुरलाँ से 8 किलोमीटर दूर प्रकृति के गोद में विभिन्न विविधता लिए हुए बड़ी बड़ी चट्टानों के नीचे महादेव के दर्शन होते हैं चट्टान के नीचे ही महादेव का मन्दिर बना रखा है चट्टानें विभिन्न रूपों में देख सकते हैं जो भी दर्शन के लिए आने वाले भक्त चट्टानों पर चढ़कर अपनी सेल्फी लेना नही भुलते है बड़ी चट्टान के नीचे महादेव का मन्दिर है इसबडी चट्टानों के पास हनुमान जी का मन्दिर बना रखा है जहाँ हनुमान जी के दर्शन होते हैं यहाँ पर सेन समाज का दरवाजा (गेट )बना है साथ दर्शनार्थियों के लिए धर्मशालाएँ बनीं हुईं हैं हर सोमवार को हजारों शिव भक्तों द्वारा महादेव के दर्शन करते हैं ओझागर महादेव के क्षेत्र में दो सौ पौधे लगाएं गए जिससे हरयाली चादर ओढ़ सकें पौधे को ट्रीगार्ड से सुरक्षा प्रदान कर रखी है
यदि आप सावन में महादेव का दर्शन एवं घुमने जा रहे हैं तो औझागर महादेव जाना ना भुले वहा आपको रमणीय स्थल व पर्यटन स्थल का लुप्त ले सकते हैं हर सोमवार व सावन माह में रामपुरिया, राजपुरा, रूघनाथपुरा, बासडा, टीलाखेडा, रायडा, सांगवा औझागर, तिलोली, दादीया,एकलिंगपुरा, गुरलाँ सहित पुरे क्षैत्र के लोग महादेव के दर्शन करने पहुचते है महादेव के पुजारी मोहन नाथ ने कहा कि सावन के हर सोमवार को महादेव का अभिषेक किया जाता है सावन के बाद महा प्रसादी का आयोजन किया जाता है